सरकार गठन के लिए भाजपा-शिवसेना के बाद अब राकांपा को न्योता, राज्यपाल ने कल रात 8:30 बजे तक का वक्त दिया

 चुनाव नतीजों के 18 दिनों बाद भी महाराष्ट्र में सत्ता की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भाजपा, शिवसेना के बाद तीसरे सबसे बड़े दल राकांपा को सरकार बनाने का न्योता दिया। राज्यपाल से सोमवार रात मुलाकात के बाद राकांपा नेताओं ने यह जानकारी दी। भाजपा के इनकार के बाद शिवसेना को न्योता दिया गया था। उद्धव की पार्टी ने तय समय सीमा सोमवार 7:30 बजे से पहले सरकार बनाने की इच्छा जाहिर की। लेकिन, राजभवन के बाहर आकर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने सरकार बनाने के लिए 2 दिन का वक्त मांगा था, लेकिन वह हमें नहीं मिला। उन्होंने यह कहकर सस्पेंस बढ़ा दिया था कि मुझे नहीं मालूम कि आगे क्या होगा। महाराष्ट्र में सरकार बनेगी या राष्ट्रपति शासन लगेगा। आदित्य ने यह भी कहा था कि हमारा दावा अभी खत्म नहीं हुआ है।