एनटीपीसी का ऐश डैम रविवार शाम पानी टूट गया। इसके कारण आसपास मौजूद कई मवेशी बह गए। इसके अलावा आसपास रहने वाले लोगों के घरों में राख युक्त मलबा घुस गया। सूचना मिलते ही हरकत में आए जिला प्रशासन ने तुरंत ही बचाव कार्य शुरू कर दिया। एनटीपीसी के अधिकारी भी बचाव और राहत कार्य में जुट गए।
डैम से निकला राख मिश्रित पानी सूर्या नाला, गहिलगढ़, अमहवा टोला जुवाड़ी से बहते हुए रिहंद जलाशय की ओर जा रहा है। खतरे को देखते हुए सीआईएसएफ जवान बचाव कार्य में जुटे हैं। पिछले महीने एस्सार पावर प्रोजेक्ट का एश डैम टूट गया था। इससे काफी नुकसान हुआ था।